कभी जो याद आवोगे तो कर लेंगे
तुम्हें हम याद
तुम्हारी मुस्कुराहट से मिलेंगे
बंद करके आँख
कभी गर दिल धड़कने जो लगे
तुम्हारे ख़्वाहिश में
हम अपने दिल को कह देंगे
कि कर दे वो तुम्हें आज़ाद
कभी जो याद आवोगे तो कर लेंगे
तुम्हें हम याद
हमारी जिंदगी की हर खुशी में
शामिल तुम होगे
तुम्हारे ग़म के हर पल को कहेंगे
आजा मेरे पास
तुम्हें पाने की हसरत के वो किस्से
भूल जाएंगे
तुम्हारी चिर-ख़ुशी की पर तमन्ना
होगी हर पल साथ
कभी जो याद आवोगे तो कर लेंगे
तुम्हें हम याद
अपनी चाहतों को वो जो पा लेते हैं
खुशकिस्मत
हमारी खुशनसीबी ये कि हमने
तुमको चाहा था
समय तो खींच ले जाता है हर को
नए किनारों पर
मेरे जेहन में खुशबू पर तुम्हारी
है सदा आबाद
कभी जो याद आवोगे तो कर लेंगे
तुम्हें हम याद
तुम्हें हम याद
तुम्हारी मुस्कुराहट से मिलेंगे
बंद करके आँख
कभी गर दिल धड़कने जो लगे
तुम्हारे ख़्वाहिश में
हम अपने दिल को कह देंगे
कि कर दे वो तुम्हें आज़ाद
कभी जो याद आवोगे तो कर लेंगे
तुम्हें हम याद
हमारी जिंदगी की हर खुशी में
शामिल तुम होगे
तुम्हारे ग़म के हर पल को कहेंगे
आजा मेरे पास
तुम्हें पाने की हसरत के वो किस्से
भूल जाएंगे
तुम्हारी चिर-ख़ुशी की पर तमन्ना
होगी हर पल साथ
कभी जो याद आवोगे तो कर लेंगे
तुम्हें हम याद
अपनी चाहतों को वो जो पा लेते हैं
खुशकिस्मत
हमारी खुशनसीबी ये कि हमने
तुमको चाहा था
समय तो खींच ले जाता है हर को
नए किनारों पर
मेरे जेहन में खुशबू पर तुम्हारी
है सदा आबाद
कभी जो याद आवोगे तो कर लेंगे
तुम्हें हम याद
No comments:
Post a Comment